नोएडा: लॉकडाउन में फंसे लोगों को घर भेजने की तैयारी शुरू

नोएडा। लॉकडाउन में फंसे लोगों को गृह जिले व राज्य भेजने की कवायद शुरू हो चुकी है। गौतमबुद्ध नगर में भी ऐसे लोगों का डाटा तैयार किया जा रहा है। शासन से मंजूरी मिलते ही इनको भेजने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसके लिए रोडवेज विभाग ने भी कमर कस ली है। ग्रेटर नोएडा डिपो की सभी बसें तैयार हैं।


लॉकडाउन लागू होने के बाद लोग दूसरे जिले व राज्यों में फंस गए थे। वहीं, काम-धंधा बंद होने के चलते भी सैकड़ों की तादाद में कामगार वापस घरों की तरफ पैदल ही चल दिए थे। बाकी लोग सरकार से घर वापस भेजे जाने की मांग कर रहे थे। गृह मंत्रालय ने राज्यों को इन लोगों को वापस भेजने की व्यवस्था करने को कहा था। बता दें कि प्रवासी मजदूरों/कर्मचारियों के संबंध में जिला प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई गाइडलाइन नहीं है कि कैसे लोगों को घर जाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना है। हालांकि स्कूली छात्रों के लिए डीएम की तरफ से एक लिंक जारी किया गया है जिस पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। माना जा रहा है कि जल्द ही डीएम की तरफ से  प्रवासी मजदूरों/कर्मचारियों के लिए कोई गाइडलाइन जारी हो सकती है।